यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिका का व्यापार घाटा 33 प्रतिशत बढ़ा

खास बातें

  • अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अमेरिका का आयात 19.7 प्रतिशत बढ़कर 23.3 खरब डॉलर हो गया।
वाशिंगटन:

अमेरिका का व्यापार घाटा वर्ष 2010 में 32.8 प्रतिशत बढ़कर 497.8 अरब डॉलर हो गया। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अमेरिका का आयात 19.7 प्रतिशत बढ़कर 23.3 खरब डॉलर हो गया। वहीं अमेरिका का निर्यात वर्ष 2009 की तुलना में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 18.3 खरब डॉलर हुआ। चीन के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे में 20.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल यह बढ़कर 273.06 अरब डॉलर हो गया। चीन के साथ अमेरिका के आयात और निर्यात में 43 प्रतिशत का अंतर है। गैर तेल उत्पादों के क्षेत्र में अमेरिका का व्यापार घाटा दिसम्बर में 15.3 अरब डॉलर रहा है जो कि मार्च के बाद का सबसे कम स्तर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com