हिट हुई रेलवे की बीमा कवर योजना, पहले ही दिन चार लाख से अधिक यात्रियों ने उठाया लाभ

हिट हुई रेलवे की बीमा कवर योजना, पहले ही दिन चार लाख से अधिक यात्रियों ने उठाया लाभ

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • रेलवे ने वैकल्पिक योजना के तहत शुरू की है बीमा सुविधा
  • एक दिन बाद ही चार लाख से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ
  • केवल 92 पैसा प्रीमियम देकर यात्रा बीमा कवर का विकल्प
नई दिल्ली:

ट्रेन यात्रा बीमा सुविधा शुरू किए जाने के एक दिन बाद ही चार लाख से अधिक यात्रियों ने शुक्रवार शाम तक इस योजना को चुना. रेलवे ने वैकल्पिक योजना के तहत बीमा सुविधा शुरू की है. इसके तहत यात्रियों को ऑनलाइन ट्रेन टिकट की बुकिंग के समय केवल 92 पैसा देकर 10 लाख रुपये तक के बीमा कवर लेने का विकल्प दिया गया है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि योजना कल गुरुवार दोपहर 2.45 बजे शुरू की गई और शाम चार बजे तक 4,03,335 यात्री ने इस सुविधा का लाभ उठाया. योजना के तहत आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये ट्रेन टिकट लेने वाले व्यक्ति को केवल 92 पैसा प्रीमियम देकर यात्रा बीमा कवर हासिल करने का विकल्प दिया गया है.

नई सुविधा बजट में किए गए वादे का हिस्सा है. उपनगरीय ट्रेन से यात्रा करने वालों को छोड़कर यह ऑनलाइन बुकिंग करने वाले सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध है.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com