लोन सस्ता करने का सिलसिला जारी, कुछ और बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें

लोन सस्ता करने का सिलसिला जारी, कुछ और बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक की रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती के बाद बैंकों में ब्याज दरों में कमी का सिलसिला जारी है। सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अलावा निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक ने शनिवार को अपनी प्रधान ब्याज दर अथवा आधार दर में कमी की घोषणा की हैं।

इससे इन बैंकों के आवास और वाहन ऋण सहित सभी तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे। कुछ बैंकों ने इसके साथ ही विभिन्न अवधि की अपनी सावधि जमाओं पर भी ब्याज दरें कम की हैं।

सिंडिकेट बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी आधार ब्याज दर में क्रमश: 0.25 प्रतिशत और 0.30 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है।

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने न्यूनतम ब्याज दर 9.90 प्रतिशत से घटाकर 9.65 प्रतिशत कर दी है। नई दर 12 अक्टूबर से प्रभावी होगी। सिंडिकेट बैंक ने भी अपनी आधार दर 0.30 प्रतिशत घटाकर 9.70 प्रतिशत कर दी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधार दर 0.25 प्रतिशत घटकर 9.70 प्रतिशत रह गई। इसकी नई दर 8 अक्टूबर से प्रभावी होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.65 प्रतिशत कर दी। बैंक ने कहा कि नई दर 5 अक्टूबर से लागू होगी। एक अन्य सरकारी बैंक, इंडियन बैंक ने भी अपनी आधार दर 0.30 प्रतिशत घटाकर 9.65 प्रतिशत कर दी जो 7 अक्टूबर से प्रभावी होगी। बैंकों की आधार ब्याज दर वह दर होती है, जिससे कम पर बैंक कोई भी कर्ज नहीं दे सकते हैं।