यह ख़बर 30 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मोदी सरकार का खर्च कटौती अभियान : प्रथम श्रेणी यात्रा पर प्रतिबंध, नई नौकरियां नहीं

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सरकार ने गैर-योजना व्यय में 10 प्रतिशत कटौती के लिए खर्चे में कमी की शुरुआत की है। नौकरशाहों पर प्रथम श्रेणी में विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और उनसे कहा गया कि वे जहां तक संभव हो वीडियो कान्फ्रेंसिंग का उपयोग करें।

राजकोषीय घाटे को वित्त वर्ष 2014-15 में 4.1 प्रतिशत तक सीमित रखने के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय ने अधिकारियों पर पांच सितारा होटलों में बैठक आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी और एक साल से अधिक समय से खाली पड़े पदों को भरने तथा नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक आधिकारिक नोट में कहा गया है कि अधिकारियों को वरीयता के आधार पर विभिन्न दर्जे में हवाई यात्रा करने की सुविधा प्राप्त है लेकिन इसका चुनाव करते हुए बजट सीमा को ध्यान में रखते हुए मितव्ययिता बरतने की जरूरत है। हालांकि, प्रथम श्रेणी में कोई बुकिंग नहीं होगी।