मॉनसून में मोबाइल फोन : ऐसे बचाएं भीगने से, भीग जाए तो क्या करें, क्या नहीं ( प्रतीकात्मक फोटो)
खास बातें
- मॉनसून में फोन भीग जाए तो पहले उसे पूरी तरह से सूखने दें, ऑन न करें
- बेहतर होगा कि फोन को भीगने से बचा लें, पॉलीथिन में डालकर
- कुछ जरूरी टिप्स जो आपके काम आएंगे लेख में हैं
नई दिल्ली: मॉनसून यानी बारिश का मौसम है. ऐसे में कॉलेज या ऑफिस आते जाते मोबाइल फोन भीग सकता है. ऐसे में कई बार हम समझ नहीं पाते कि क्या करें कि मोबाइल फोन भी बच जाए और आपको दिक्कत भी न हो. तो आइए आज आपको बताते हैं कि मॉनसून में फोन को भीगने से कैसे बचाएं और यदि भीग ही जाए तो क्या करें और क्या न करें. वैसे जरूरी नहीं है कि फोन मॉनसून में ही भीगे, वह किसी कारणवश पानी में भी गिर सकता है...
पढ़ें : आपके पास स्मार्टफोन है? इन धांसू ट्रिक्स का इस्तेमाल क्यों नहीं करते!
10 बातें जो मॉनूसन में मोबाइल की सुरक्षा में काम आ सकती हैं :
- कई बार हाथ भीगे होने के कारण भी फोन में पानी चला जाता है तो जब खुद को सुखा लें उसके बाद ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें.
- सिर भीगा हुआ हो तो जानकार सलाह देते हैं कि मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. कान के पास पानी होगा ही, ऐसे में फोन में पानी घुसने और फोन के खऱाब होने जैसी दिक्कत आ सकती है.
- आजकल बाजार में मोबाइल जिप पाउच मिल रहे हैं जिनकी कीमत 200 से 1500 रुपये तक है. यदि यह खऱीदना मुमकिन नहीं है तो किसी पॉलीपैक में भी रख सकते हैं. वैसे जिप पाउच एयर टाइट, वाटरप्रूफ होते हैं.
- बारिश हो रही है और कॉल रिसीव कर लिया तो दिक्कत हो सकती है. बेहतर होगा कि इयरफोन का यूज करें. ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- मोबाइल फोन में पानी चला ही जाए तो किसी भी हालत में न तो कॉल रिसीव करें और न ही कॉल डायल करें. सिग्नल कैच करने की कोशिश में स्पार्किंग की दिक्कत हो सकती है.
- मोबाइल फोन जब तक पूरा एकदम सही तरीके से सूख न जाए, इसे ऑन न करिए. अंदर नमी बची रह सकती है.
- मोबाइल फोन भीग ही गया है तो सबसे पहले फोन की बैटरी निकाल दें और सूखने के लिए रख दें. उसके बाद इसे ढंग से साफ कॉटन कपड़े से पोंछे.
- एक पुरानी और कारगर तरकीब है कि मोबाइल फोन को भीगने पर पोंछने के बाद चावल से भरे डिब्बे के बीच रख दें. 12 घंटे रखा रहने दें. फोन के भीतर की नमी गायब हो जाएगी.
- अक्सर लोग कहते हैं कि सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें लेकिन यह सही नहीं है. फोन में मौजूद मदर बोर्ड में दिक्कत आने के चांसेस हो सकते हैं.
- भीगे मोबाइल फोन को लेकर ज्यादा जूझे नहीं. ज्यादा दिक्कत महसूस हो तो सीधा कंपनी के सर्विस सेंटर में जाएं.
वीडियो- घाटकोपर हादसे में मोबाइल ने बचाई एक शख्स की जान!
इनपुट : विभिन्न एजेंसियां