यह ख़बर 20 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

1.8 करोड़ उपभोक्ताओं ने एमएनपी का उपयोग किया

खास बातें

  • एमएनपी का इस्तेमाल अगस्त महीने के आखिर तक देश के 1,80,59,000 मोबाइल उपभोक्ताओं ने किया।
नई दिल्ली:

मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का इस्तेमाल अगस्त महीने के आखिर तक देश के 1,80,59,000 मोबाइल उपभोक्ताओं ने किया। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में सर्वाधिक 17.63 लाख आवेदन एमएनपी के लिए किए गए। जुलाई महीने तक एमएनपी के लिए कुल 1,55,48,000 आवेदन किए गए थे। एमएनपी के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बिना अपना नम्बर बदले सेवा प्रदाता को बदलने की सुविधा होती है। गुजरात के बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक से एमएनपी के लिए सबसे अधिक आवेदन आए। इस साल 20 जनवरी को देशभर में एमएनपी की सुविधा लागू की गई थी। एमएनपी सेवा के लिए उपभोक्ता को 1900 पर एक एसएमएस भेजना होता है। इसके बाद उपभोक्ता को एक पोर्टिग कोड दिया जाता है। इसके बाद इस कोड के साथ नए सेवा प्रदाता को सेवा के लिए आवेदन किया जाता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com