यह ख़बर 27 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बाजार में जारी रह सकता है गिरावट का रुख

खास बातें

  • विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये और यूरोप के ऋण संकट के चलते बाजार में गिरावट का रुख जारी रह सकता है।
New Delhi:

शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि किसी सकारात्मक संकेत के अभाव में सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुल सकता है। साथ ही डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये और यूरोप के ऋण संकट के बीच बाजार में यह रुख पूरे सप्ताह देखने को मिल सकता है। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सूचकांक करीब चार प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ और इस पूरी प्रक्रिया में निवेशकों को 1.69 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। जियोजित बीएनपी के शोध प्रमुख एलेक्स मैथ्यू ने कहा कि बाजार में परिदृश्य नकारात्मक बना हुआ है और किसी सकारात्मक संकेतों के अभाव में यह रुख कायम रह सकता है। घरेलू विकास दर की गति धीमी पड़ने की आशंका और रुपये की कमजोरी के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा सतत धन की निकासी की गई, जो चिंता का विषय है। आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण शुक्रवार को रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 52.25:26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विशेषज्ञों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट जारी रही, तो विदेशी संस्थागत निवेशक और धन निकाल सकते हैं। बाजार की दिशा को तय करने वाले मुख्य उत्प्रेरक माने जाने वाले विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 15 नवंबर के बाद से नौ सीधे सत्रों में बाजार से 6,200.90 करोड़ रुपये की निकासी की है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com