नई दिल्ली:
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित पेंशन योजना के तहत आने वाले अंशधारकों को अब हर महीने न्यूनतम 1,000 रुपये पेंशन मिलेगी। सरकार ने इस कार्यक्रम की आज औपचारिक शुरुआत कर दी। सरकार की तरफ से इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये दिए जाने का अनुमान है।
ईपीएफओ अनुमान के अनुसार इस योजना के तहत करीब 32 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे, जिन्हें मासिक पेंशन के रूप में 1,000 रुपये से कम मिल रहा था। योजना के तहत 49 लाख पेंशनभोगी हैं और करीब 13 लाख को 500 रुपये महीने से कम पेंशन मिल रही थी।
सरकार ने लाभार्थियों को न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक पेंशन देने के लिए पिछले महीने ईपीएएस-95 में संशोधन को अधिसूचित किया था। यह लाभ 58 साल की उम्र पूरा करने पर मिलता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईपीएफओ के देश भर में विभिन्न कार्यालयों में योजना की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में 37 केंद्रीय मंत्री तथा अन्य सांसद शामिल हुए। ये कार्यक्रम देश भर में एक साथ हुए।