यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

लूमिया स्मार्टफोन से नोकिया का नाम हटाएगी माइक्रोसॉफ्ट

वाशिंगटन:

दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह अब लूमिया स्मार्टफोन की बिक्री 'नोकिया लूमिया' के बजाय 'माइक्रोसॉफ्ट लूमिया' नाम से करेगी।

माइक्रोसाफ्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) तुला रिटिला ने एक ब्लॉग में कहा, हमारी वैश्विक एवं स्थानीय वेबसाइटें बदलाव के चरण से गुजर रही हैं और आने वाले दिनों में हमारे सोशल चैनलों का भी एक नया नाम होगा... उन्हें माइक्रोसॉफ्ट लूमिया पुकारा जाएगा। कंपनी ने कहा, हमने नोकिया लूमिया से माइक्रोसॉफ्ट लूमिया में बदलाव शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि करीब छह महीने पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने दूरसंचार कंपनी नोकिया के मोबाइल उपकरण कारोबार का करीब 7.5 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया और यह सौदा 25 अप्रैल, 2014 को पूरा हुआ।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com