यह ख़बर 24 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इकोनॉमी श्रेणी के विमान किराये की अधिकतम सीमा 20,000 तय करने पर विचार

नई दिल्ली:

सरकार इकोनॉमी श्रेणी में विमान यात्रा के लिए अधिकतम किराये की सीमा 20,000 रुपये तय करने पर विचार कर रही है। इससे एयरलाइंस न तो ‘मनमाना’ किराया वसूल सकेंगी और न ही बाजार को बिगाड़ने वाले किराये की पेशकश कर सकेंगी, जिससे उनकी खुद की वित्तीय सेहत प्रभावित हो।

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट प्रकरण के बाद यह प्रस्ताव सामने आया है। स्पाइसजेट पूरे साल के दौरान प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने के लिए निचले किरायों की पेशकश करती रही और अब स्थिति यह है कि वह खुद नकदी संकट से जूझ रही है।

नागर विमानन मंत्रालय के एक आंतरिक नोट में कहा गया है, ‘‘न्यूनतम और अधिकतम हवाई किराया तय करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। इकोनॉमी श्रेणी में अधिकतम किराया करीब 20,000 रुपये तय करने की जरूरत है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकार का विचार है कि कई कंपनियां किरायों में भारी छूट की पेशकश की वजह से भारी घाटा उठाने की स्थिति में पहुंच गई हैं। कुछेक मामलों में तो किराये एयरलाइंस की परिचालन लागत को भी पूरा नहीं करते हैं।