यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मारुति की कुल बिक्री जनवरी में एक फीसदी घटी

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री जनवरी 2013 में 1.06 फीसदी घटकर 1,14,205 इकाई रह गई।
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री जनवरी 2013 में 1.06 फीसदी घटकर 1,14,205 इकाई रह गई।

मारुति ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल के इसी माह में 1,15,433 वाहन बेचे थे।

पिछले साल जनवरी में मारुति ने घरेलू बाजार में रिकार्ड 1,03,026 वाहन बेचे थे, जो इसके पिछले साल के मुकाबले 1.96 फीसदी अधिक था।

समीक्षाधीन अवधि में मारुति का निर्यात हालांकि 22.29 फीसदी गिरकर 11,179 इकाई रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 14,386 इकाई था।

घरेलू बाजार में कुल सवारी कार की बिक्री आंशिक रूप से घटकर 88,557 इकाई रह गई जो जनवरी 2012 की इसी अवधि में 88,377 इकाई थी।

कंपनी की मारुति 800, ए-स्टार, आल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री जनवरी 2013 में 10.68 फीसदी घटकर 46,479 इकाई रह गई, जो पिछले साल जनवरी में 52,036 इकाई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, एस्टिलो, स्विफ्ट और रिज कारों के कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी के कारों की बिक्री 6.79 फीसदी घटी।