यह ख़बर 31 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ 20.7 प्रतिशत बढ़कर 762 करोड़

नयी दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 762.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 20.69 प्रतिशत अधिक है। बिक्री में बढ़ोतरी, लागत कटौती व फारेक्स लाभ से कंपनी के मुनाफे में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 631.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 10.78 प्रतिशत बढ़कर 11,073.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,995.12 करोड़ रुपये थी। पहली तिमाही में कंपनी ने 2,99,894 वाहन बेचे, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 12.6 फीसदी अधिक है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 2,70,643 कारें रहीं, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात 38.7 प्रतिशत बढ़कर 29,251 इकाई पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा है कि लागत में कटौती, स्थानीयकरण की पहल, बिक्री में बढ़ोतरी और अनुकूल विदेशी विनिमय दर की वजह से तिमाही के दौरान उसका शुद्ध मुनाफा बढ़ा है।