यह ख़बर 01 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मारुति की जुलाई की बिक्री मात्र 1.3 प्रतिशत बढ़ी

खास बातें

  • मारुति सुजुकी इंडिया ने की इस बार जुलाई की बिक्री एक साल पहले से 1.3 प्रतिशत ऊंची रही। बिक्री संख्या के हिसाब से नंबर एक इस कंपनी ने जुलाई,13 में 83,299 वाहन बेचे। जुलाई, 12 में बिक्री 82,234 थी।
नई दिल्ली:

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने की इस बार जुलाई की बिक्री एक साल पहले से 1.3 प्रतिशत ऊंची रही। बिक्री संख्या के हिसाब से नंबर एक इस कंपनी ने जुलाई,13 में 83,299 वाहन बेचे। जुलाई, 12 में बिक्री 82,234 थी।

एमएसआई ने आज बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 5.8 प्रतिशत बढ़कर 75,145 रही, जो पिछले साल जुलाई में 71,024 इकाई थी। एम800, ऐल्टो, ए-स्टार और वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री 15.8 प्रतिशत बढ़कर 33,587 इकाई रही। पिछले साल इस वर्ग की कारों की बिक्री 28,998 थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज समेत काम्पैक्ट खंड की बिक्री 11.9 बिक्री घटकर 13,882 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 15,759 इकाई थी। इस बार जुलाई का निर्यात 27.3 प्रतिशत घटकर 8,154 इकाई रहा। पिछले साल जुलाई में यह 11,210 इकाई था।