विनिर्माण क्षेत्र में दो साल में पहली बार संकुचन आया

विनिर्माण क्षेत्र में दो साल में पहली बार संकुचन आया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र में 25 महीनों में पहली बार दिसंबर के महीने में संकुचन दर्ज किया। चेन्नई में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से उत्पादन और नए ऑर्डर में उल्लेखनीय गिरावट आई। आज एक मासिक सर्वेक्षण में यह खुलासा किया गया।

सर्वेक्षण से एक धुंधली तस्वीर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि विनिर्माण निष्पादन का एक संयुक्त मासिक संकेतक- निक्केइ इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई- दिसंबर में घटकर 49.1 रह गया जो नवंबर में 50.3 था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अक्टूबर, 2013 के बाद पहली बार पीएमआई 50.0 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आया है। 50 अंक से ऊपर का आंकड़ा विस्तार का संकेत देता है, जबकि इस स्तर से नीचे का अर्थ संकुचन से है।  संबर में चेन्नई में लगातार मूसलाधार बारिश से विनिर्माण क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ और कंपनियों को अपना उत्पादन तेजी से घटाना पड़ा। अक्टूबर, 2013 के बाद पहली बार नए काम के आर्डर में भी संकुचन आया।