खास बातें
- मानेसर प्लांट में प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को सुजुकी के तीन ओर प्लांट के कर्मचारियों का समर्थन मिल गया है।
मानेसर: मारुति के मानेसर प्लांट में कर्मचारी प्रबंधन विवाद गहरा गया है। मानेसर प्लांट में प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को सुजुकी के तीन ओर प्लांट के कर्मचारियों का समर्थन मिल गया है। मानेसर प्लांट के साथ अब सुजुकी पावरट्रेन प्राइवेट लिमिटेड सुजुकी, कास्टिंग प्लांट और सुजुकी मोटर साइकिल प्राइवेट लिमिटेड के करीब आठ हजार कमर्चारी भी बेमियादी हड़ताल में शामिल हो गए हैं। ये तीनों प्लांट मारुति सुजुकी के वेंडर प्लांट हैं जहां से कंपनी के गुड़गांव और मानेसर प्लांट में इंजन और बाकी कल पुर्जों की सप्लाई की जाती है। कर्मचारियों के इस रुख को देखते हुए कंपनी ने अपने गुड़गांव प्लांट को बंद रखने का फैसला किया है। कर्मचारियों की हड़ताल के बाद कंपनी के बाकी प्लांटों में भी काम काज ठप रहने की उम्मीद है।