खास बातें
- ममता बनर्जी ने रेल बजट पेश करते हुए कहा कि गर्मियों में होने वाली यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेल गाड़ियां 8,000 फेरे लगाएंगी।
New Delhi: रेलमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संसद में 2011-12 के लिए रेल बजट पेश करते हुए कहा कि गर्मियों में होने वाली यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेल गाड़ियां 8,000 फेरे लगाएंगी। इसके साथ ही 2013 में महाकुम्भ मेले के लिए अभी से तैयारियां जारी हैं। बनर्जी ने कहा कि रेल विभाग को अक्सर छुट्टियों,त्योहारों,कुम्भ या अन्य मेलों आदि के दौरान यातायात की भारी मांग पूरी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के दौरान, अब तक 130 जोड़ी विशेष गाड़ियां चलाई गईं। इन गाड़ियों ने 36,000 फेरे लगाए हैं। रेलमंत्री ने कहा कि आने वाली गर्मियों में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए गाड़ियों के 8000 फेरे लगाने की योजना है। इससे न केवल रेलवे की आय में वृद्धि होगी,बल्कि सीजनल यात्रा की मांग पूरी करने में भी सफलता मिलेगी। बनर्जी ने कहा कि 2013 में महाकुम्भ मेले के दौरान, तीर्थयात्रियों की मांग पूरी करने की तैयारियां अभी से जारी हैं।