महिंद्रा की बिक्री में इजाफा हुआ है.
नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2023 में 35,976 इकाइयों के साथ अपनी ऑटो बिक्री में 31 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि उसने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री 3,56,961 यूनिट्स के साथ दर्ज की है, जिसमें 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यात्री वाहन खंड में जिसमें उपयोगिता वाहन, कार और वैन शामिल हैं, कंपनी ने मार्च 2023 में 35,997 इकाइयां बेचीं, जो कि 30 प्रतिशत की वृद्धि है, और 59 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,59,253 वाहनों की वार्षिक बिक्री दर्ज की गई.
एमएंडएम के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, "सालाना आधार पर ऑटो सेक्टर में 50 फीसदी की वृद्धि और कारोबार के लगभग सभी सेगमेंट में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या के साथ साल का समापन करते हुए हमें खुशी हो रही है. हमारी एसयूवी व्यापार ने मार्च 2023 में 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सर्वकालिक उच्च संख्या दर्ज की, जबकि पूरे पोर्टफोलियो में अच्छी मांग के कारण वित्त वर्ष 2023 में इसने 60 प्रतिशत की समग्र वृद्धि दर्ज की.
नाकरा ने कहा कि पिक-अप सेगमेंट ने 43 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ अब तक की सबसे अधिक वार्षिक मात्रा दर्ज की है, जिससे इसकी लीडरशिप वाली स्थिति और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा, "हम अपने सहयोगियों, डीलरों, भागीदारों, आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने इस वर्ष को उल्लेखनीय बना दिया है."
कमर्शियल वाहन सेक्टर में मार्च 2023 में 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,282 वाहनों की बिक्री और 40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 248,576 वाहनों की वार्षिक बिक्री दर्ज की. हल्के कमर्शियल वेहिकल (LCV) सेक्टर में वित्तीय वर्ष 2022-23 (FY23) में 1,98,121 इकाइयों की अपनी उच्चतम वार्षिक बिक्री दर्ज की. महिंद्रा ट्रक और बस डिवीजन में भी मार्च 2023 में 1,469 इकाइयों के साथ 77 प्रतिशत की वृद्धि और 56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,036 इकाइयों की वार्षिक बिक्री के साथ अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया.
मार्च के लिए निर्यात 2,115 वाहनों का था, और कंपनी ने मार्च 2023 में तिपहिया वाहनों की 5,697 इकाइयां बेचीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)