महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इस कंपनी को किया बंद

एम एंड एम ने बयान में कहा कि एमबीपीएल ने 14 मार्च, 2023 को अपने शेयरधारकों की अंतिम असाधारण आम बैठक बुलाई और अंतिम स्वैच्छिक समापन को मंजूरी दी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इस कंपनी को किया बंद

महिंद्रा एंड महिंदा ने बांग्लादेश की ईकाई बंद

नई दिल्ली:

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई महिंद्रा बांग्लादेश प्राइवेट लिमिटेड (एमबीपीएल) का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एम एंड एम ने बयान में कहा कि एमबीपीएल ने 14 मार्च, 2023 को अपने शेयरधारकों की अंतिम असाधारण आम बैठक बुलाई और अंतिम स्वैच्छिक समापन को मंजूरी दी.

इसमें कहा गया है कि एमबीपीएल को समाप्त कर दिया गया है और 14 मार्च, 2023 से अस्तित्व में नहीं है. एमबीपीएल के शेयरधारकों ने 14 सितंबर, 2022 को आयोजित एक बैठक में इकाई को बंद करने और समापन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक परिसमापक की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया था.

इसके बाद, कंपनी ने कोई व्यावसायिक परिचालन नहीं किया. एमबीपीएल की 31 मार्च, 2022 तक परिचालन से शून्य आय थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एमबीपीएल की शुद्ध आय पिछले वित्त वर्ष यानी 31 मार्च, 2022 तक 3.18 करोड़ रुपये थी. यह एमएंडएम के एकीकृत शुद्ध आय का 0.01 प्रतिशत था. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)