कैशलेस समाज के लिए 'महा वॉलेट' बना रही है महाराष्ट्र सरकार

कैशलेस समाज के लिए 'महा वॉलेट' बना रही है महाराष्ट्र सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

नोटबंदी के जनप्रभाव को कम करने के मकसद से महाराष्ट्र सरकार 'महा वॉलेट' पर काम कर रही है, ताकि नकदी रहित लेनदेन (कैशलेस ट्रांजैक्शन) को प्रोत्साहन दिया जा सके.

वित्तमंत्री सुधीर मुगंटीवार ने कहा, 'मैंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से कहा है कि वह इस संबंध में एक रपट (प्रस्ताव पर आधारित) बनाकर मुझे 15 दिन के भीतर सौंपे.' मंत्री ने कहा, 'महा वॉलेट एक सुरक्षित ई-सेवा होगी, जहां नागरिकों का पैसा सुरक्षित रहेगा. हम एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत राज्य की 11.97 करोड़ जनसंख्या में हर एक की जरूरत को पूरा किया जा सके.'

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रस्ताव में लोगों की विभिन्न तरह की जरूरत को ध्यान में रखा जाएगा. इसमें नेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले और नहीं करने वाले, स्मार्टफोन उपयोक्ता और फीचर फोन उपयोक्ता के साथ-साथ उनका भी ध्यान रखा जाएगा जिनके पास मोबाइल फोन भी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम छोटे दुकानदार, किसान और नकदी में लेनदेन करने वाले सभी लोगों की मदद करने वाली प्रणाली सुनिश्चित करना चाहते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com