LPG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर हो गया महंगा, लेकिन कमर्शियल पर फिर मिली राहत

LPG Price Hike: इंडियन ऑयल के ताजा अपडेट के मुताबिक, नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब आपको 50 रुपये ज्यादा देने होंगे. राजधानी दिल्ली में अब एक 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है.

LPG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर हो गया महंगा, लेकिन कमर्शियल पर फिर मिली राहत

LPG Price : घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, कमर्शियल पर मिली राहत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

LPG Price Hike: पिछले दिनों कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटने के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडरों पर महंगाई की मार पड़ गई है. गैस वितरण कंपनियों ने बुधवार की सुबह कुकिंग गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. हालांकि, एक हफ्ते के भीतर ही कमर्शियल सिलेंडरों पर फिर राहत मिली है. इंडियन ऑयल के ताजा अपडेट के मुताबिक, नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब आपको 50 रुपये ज्यादा देने होंगे. राजधानी दिल्ली में अब एक 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है.

ऐसा पहली बार है कि घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े हैं और कमर्शियल के दाम घटे हैं. कर्मशियल सिलेंडर पर जहां अभी 1 तारीख को 198 रुपए घटाए थे, वहीं, आज फिर इसमें लगभग नौ रुपये की कटौती हुई है. दिल्ली में एक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अबू 2,012 रुपये हो गई है. इसके पहले इसकी कीमत 2,022 रुपये थी. 

नई कीमतें 6 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं.

घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों के ताजा दाम

14.2 किलोग्राम

दिल्ली- 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता- 1,079 रुपये

मुंबई- 1,052 रुपये

चेन्नई- 1,068 रुपये

19 किलोग्राम

दिल्ली- 2,012 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता- 2,132 रुपये

मुंबई- 1,972 रुपये

चेन्नई- 2,177 रुपये

uonhl3og

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में यह दो महीनों में तीसरी कटौती है. इसके पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से सस्ता हो गया था. कॉमर्शियल एलपीजी के दाम तब 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे. फिर, 1 जुलाई, 2022 को इसमें 198 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद से अभी हल्की सी कटौती आई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : गजब! बड़े कारोबारियों को कमर्शियल सिलेंडर पर सीधे गैस कंपनियों से मिल रही है छूट