यह ख़बर 07 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एयरबस से 31 विमान खरीदने का बड़ा सौदा कर रही है जापान एयरलाइंस

खास बातें

  • जापान एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि वह 31 एयरबस ए-350 विमानों का आर्डर देने जा रही है। यह सौदा 9.5 अरब डॉलर का है।
तोक्यो:

जापान एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि वह 31 एयरबस ए-350 विमानों का आर्डर देने जा रही है। यह सौदा 9.5 अरब डॉलर का है।

अभी तक जापान के आकाश में अमेरिकी कंपनी बोइंग छाई हुई है पर हाल में पेश बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों की गड़बड़ियों के चलते जापानी बाजार में उसे मुकिलें पेश आ रही हैं।

जापान एयरलाइंस ने कहा है कि कि उसने एयरबस से 18 ए-350-900 और 13 ए-350-100 विमानों की खरीद का करार किया है। साथ ही 25 और विमान खरीदने का विकल्प खुला रखा गया है।

जापान एयरलाइंस पहली बार एयरबस के विमान खरीद रही है। ये विमान 2019 में उसके बेड़े में शामिल हो सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि बोइंग के ड्रीमलाइनर विमान जनवरी में खड़े किए जाने के बाद जापान एयरलाइंस व उसकी प्रतिस्पर्धी आल निप्पन एयरवेज को समस्या का सामना करना पड़ा है। जापानी एयरलाइनों ने ड्रीमलाइनर विमानों के साथ परिचालन शुरू कर दिया है, लेकिन ये कंपनियां अमेरिका स्थित बोइंग से मुआवजे की मांग कर रही हैं।