गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया लघु उद्योगों के लिए गूगल की क्या योजनाएं हैं...
खास बातें
- गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने SME के कार्यक्रम में की शिरकत
- SME के लिए गूगल की कुछ महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा
- गूगल भारत के 40 शहरों में 5 हज़ार ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित करेगा
नई दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में लघु एवं मझोले उपक्रमों (SME) के एक कार्यक्रम में भारतीय लघु एवं मझोले उपक्रमों (SME) के लिए गूगल की कुछ महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की.
इस कार्यक्रम में सुंदर पिचाई द्वारा कही गई बातों के कुछ अंश :
- मैं यहां गूगल के बारे में बात करने नहीं, छोटे कारोबारों के बारे में बात करने लिए आया हूं.
- चेन्नई में अपना बचपन बिताते हुए मैं सूचना (Informations) पाने के लिए कोशिश करता रहता था
- आज कोई बच्चा भी उतनी ही सूचना पा सकता है जितनी कि कोई स्टैनफोर्ड का प्रोफेसर पा सकता है
- हम गुणवत्तापूर्ण डिजिटल योग्यताएं विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, जो भी चाहे इसका लाभ ले
- हमने इस प्रोग्राम का नाम रखा है- डिजिटल अनलॉक्ड.
- हम भारत के 40 शहरों में 5 हजार ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित करेंगे
यह भी पढ़ें-
सुंदर पिचाई, इंदिरा नूयी, सत्या नडेला, निकेश अरोड़ा : इन चारों नामों में क्या है समानता?