एलईडी बल्ब के दाम घटकर 44 रुपये पर आ जाएंगे : बिजली मंत्री पीयूष गोयल

एलईडी बल्ब के दाम घटकर 44 रुपये पर आ जाएंगे : बिजली मंत्री पीयूष गोयल

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

घरेलू लाइटिंग योजना के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण की उपलब्धि हासिल करने के बाद बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इन लाइटों के दाम आगामी दिनों में घटकर 44 रुपये प्रति इकाई पर आ जाएंगे।

गोयल ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, हम 'मेक इन इंडिया' अभियान को प्रोत्साहन देंगे। हमारा मकसद एलईडी का दाम 44 रुपये प्रति इकाई पर लाना है। पहले मैंने हल्के अंदाज में यह बात कही थी, पर अब यह हमारे लिए नया लक्ष्य है। सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल ने जून में एलईडी बल्ब 73 रुपये का खरीदा, जबकि फरवरी, 2014 में इसका दाम 310 रुपये था। इस तरह एलईडी के दाम में 75 प्रतिशत की कमी आई।

गोयल ने लाइटिंग उद्योग के प्रतिनिधियों से एलईडी के खुदरा दामों में कमी करने को कहा है, जो अभी भी 300 रुपये के उच्च स्तर पर हैं। वह एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा सरकार के घरेलू दक्ष लाइटिंग कार्यक्रम (डेल्प) के तहत तीन करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईईएसएल की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योजना छह राज्यों - राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश में चलाई जा रही है। इसे तेजी से अन्य राज्यों में भी विस्तार दिया जा रहा है।