यह ख़बर 22 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर एयरलाइंस ने अपना नया शेड्यूल सौंपा

खास बातें

  • सूत्रों के हवाले से ताजा खबर आ रही है कि किंगफिशर ने अपना नया शेडयूल डीजीसीए को सौंप दिया है।
नई दिल्ली:

सूत्रों के हवाले से ताजा खबर आ रही है कि किंगफिशर ने अपना नया शेडयूल डीजीसीए को सौंप दिया है।

आर्थिक तंगी से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस के 64 में से सिर्फ 28 विमान ही उड़ान भर रहे हैं और यात्रियों की हो रही दिक्कतों को लेकर डीजीसीए ने कल कंपनी के सीईओ संजय अग्रवाल को समन किया था। इसके बाद डीजीसीए ने मौजूदा बेड़े की सुरक्षा जांच के लिए भी कहा है।

किंगफिशर के मुसाफिरों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि एयरलाइन फ्लाइट पर फ्लाइट रद्द तो कर ही रही है,  अब तक किंगफिशर के यात्रियों को ढोने से एयर इंडिया ने साफ इनकार कर दिया है। एयर इंडिया का कहना है कि अब जो भी यात्री सफर करना चाहते हैं, वे सीधे उनसे टिकट खरीदें।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे चौतरफा आलोचनाओं में घिरे किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या को कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली का सहारा मिला है। मोइली ने कल कहा कि इस विमानन कंपनी को बचाया जाना चाहिए। माल्या और मोइली दोनों कर्नाटक के हैं और हाल के दिनों में दोनों की दो बार मुलाकात हो चुकी है। मोइली ने कहा कि माल्या को ऐसी कोई रणनीति बनानी चाहिए, जो वित्त मंत्रालय को ठीक लगे।