चौथी तिमाही में Kalyan Jewellers का मुनाफा 3.11 प्रतिशत घटकर 697.99 करोड़ रुपये हुआ

Kalyan Jewellers Q4 Results: वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,396.42 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,868.52 करोड़ रुपये थी.

चौथी तिमाही में Kalyan Jewellers का मुनाफा 3.11 प्रतिशत घटकर 697.99 करोड़ रुपये हुआ

Kalyan Jewellers Q4 Results: वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 431.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया,

नई दिल्ली:

Kalyan Jewellers Q4 Results:कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 697.99 करोड़ रुपये रह गया, जिसका मुख्य कारण खर्च बढ़ना है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 720.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,396.42 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,868.52 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 3,268.47 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,772.64 करोड़ रुपये रहा था.

हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 431.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 224.03 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 14,109.33 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 10,856.22 करोड़ रुपये थी.

कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers India Ltd) के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘हमने एक उत्कृष्ट वर्ष पूरा किया और अपने शेयरधारकों को पुरस्कृत करने के लिए अपने पहले लाभांश की घोषणा की है. अक्षय तृतीया के साथ हमने चालू वित्त वर्ष की भी शानदार शुरुआत की है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com