जस्ट डायल (Just Dial) की 84 करोड़ रुपये के बायबैक की घोषणा, जानें सबकुछ

वह प्रत्येक शेयर के लिए अधिकतम 700 रुपये का भुगतान करेगी. 

जस्ट डायल (Just Dial) की 84 करोड़ रुपये के बायबैक की घोषणा, जानें सबकुछ

जस्ट डायल (Just Dial) की 84 करोड़ रुपये के बायबैक की घोषणा- प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

अब जस्ट डायल शेयर बायबैक ऑफर लेकर आई है. स्थानीय सर्च इंजन कंपनी जस्ट डायल (Just Dial) अपने शेयर धारकों से 84 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी. वह प्रत्येक शेयर के लिए अधिकतम 700 रुपये का भुगतान करेगी. 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के चुकता शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी खुले बाजार से शेयरधारकों के शेयर खरीदेगी.

यह भी पढ़ें -
TCS ने भारतीय पूंजी बाजार में अबतक के सबसे बड़े बायबैक को मंजूरी दी - 10 बातें
निफ्टी ने रचा इतिहास, छुआ 10,000 का स्तर, दुनिया के 'टॉप परफॉर्मर्स' में शामिल

कंपनी ने कहा कि वह अधिकतम 83.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदेगी और एक शेयर की अधिकतम कीमत 700 रुपये अदा करेगी. इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने अभिषेक बंसल को कंपनी का मुख्य वित्त अधिकारी भी नियुक्त किया है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com