रिलायंस जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त शाम 5 बजकर 30 मिनट...
खास बातें
- रिलायंस जियो फोन प्री बुकिंग 24 अगस्त शाम 5 बजकर 30 मिनट से शुरू
- कंपनी ने ट्वीट करके इसके लिए जरूरी चेकलिस्ट पोस्ट की है
- अगर आप लेना चाहते हैं यह फोन तो पढ़ लें
नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के जियोफोन की बुकिंग गुरुवार यानी आज शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने जा रही है. कंपनी इस फोन के जरिए देश के लगभग 50 करोड़ फीचर फोन उपयोक्ताओं को लक्ष्य बना रही है और हर सप्ताह 50 लाख जियोफोन की आपूर्ति का लक्ष्य लेकर चल रही है. रिलायंस जियो ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कुछ ऐसी जरूरी जानकारी दी है जो हो सकता है कि आपको न पता हो लेकिन जब आप फोन बुकिंग करवाने का मन बना ही चुके हैं तो इनकी जानकारी आपको होनी चाहिए.
पढ़ें- Jio Phone की बुकिंग शाम 5 बजे होगी शुरू, इससे जुड़े हर सवाल का जवाब
रिलायंस जियो ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके आपके लिए एक चेकलिस्ट रिलीज की है :
- ध्यान रखें कि आपका फोन पूरी तरह से चार्ज हो
-अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के नामों की एक सूची बनाकर रख लें जिन्हें ये फोन खरीदना है
- पिन कोड जरूर तैयार रखें ताकि फोन की डिलीवरी के लिए दिए अड्रैस में सही पिन इस्तेमाल कर सकें
-पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड तैयार रखें. या फिर अपने डिजिटल वॉलेट में पर्याप्त रकम रखें
- अपने उत्साह पर काबू रखें और गहरी सांस लें
वैसे बता दें कि जियो फोन की प्री बुकिंग 500 रुपये के भुगतान के साथ कंपनी की वेबसाइट और ऐप ‘माईजियो’ के अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर पर की जा सकती है. फोन की कीमत जमानत राशि के रूप में 1500 रुपये रखी है. प्री-बुकिंग के समय 500 रुपये जमा करवाने होंगे, जबकि बाकी 1000 रुपये फोन मिलने पर अदा करने होंगे.
पढ़ें-रिलायंस जियो के जियोफोन से दूरसंचार क्षेत्र प्रभावित होगा, कारोबार घटेगा: वोडाफोन
वीडियो- सेल गुरु के एपिसोड में देखें जियो फोन के बारे में हर जरूरी बात...
कंपनी का कहना है कि अगर कोई ग्राहक तीन साल यानी 36 महीने बाद जियोफोन लौटाता है तो उसे 1500 रुपये लौटा दिए जाएंगे. इस तरह से जियोफोन की ‘प्रभावी कीमत शून्य रुपये’ रहेगी.