खास बातें
- जापानी शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त के बाद मुनाफावसूली का रुख बन गया।
टोक्यो: जापानी शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त के बाद मुनाफावसूली का रुख बन गया। प्रमुख सूचकांक निक्केई 225 करीब 2.55 अंक बढ़कर 10,839.19 अंक पर पहुंच गया वहीं टोपिक्स सूचकांक 0.13 अंक गिरकर 974.01 पर पहुंच गया। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के सकारात्मक संकेतों के चलते जापानी शेयर बाजार में हल्के उतार-चढ़ाव के बावजूद निचले स्तरों पर मजबूती का रुख रहा।