आईटी सेक्टर में इस साल 2.5 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी : रिपोर्ट

आईटी सेक्टर में इस साल 2.5 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी : रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

आईटी क्षेत्र में इस साल नियुक्ति के मामले में उल्लेखनीय तेजी की उम्मीद है। ज्यादा-से-ज्यादा कंपनियां डिजिटलीकरण पर जोर दे रही हैं और इस साल क्षेत्र में 2.5 लाख नए रोजगार सृजित होने का अनुमान है।

नियुक्ति के बारे में जानकारी देने वाली कंपनी टीमलीज सर्विसेज के अनुसार उद्यमी गतिविधियों में वृद्धि तथा सेवा प्रदाता से समाधान उपलब्ध कराने वाले के रूप में व्यापार पर जोर के साथ आईटी क्षेत्र में नई नियुक्तियों में तेजी आने की संभावना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल आईटी खंड में नियुक्ति में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस साल साल क्षेत्र में 14 से 16 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।