यह ख़बर 30 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जर्मनी में अक्टूबर में खुलेगा पहला इस्लामिक बैंक

खास बातें

  • कुवैयत तुर्क बैंक बर्लिन सहित जर्मनी के उन शहरों में भी शाखाएं खोलेगा, जहां मुस्लिमों की संख्या अधिक है।
बर्लिन:

तुर्की का निवेश बैंक 'कुवैयत तुर्क' अक्टूबर में जर्मनी में पहला इस्लामिक बैंक खोलना चाहता है। समाचार पत्र फाइनेंशियल टाइम्स डचलैंड के मुताबिक कुवैयत तुर्क शरिया कानूनों के अनुपालन के तहत अपनी पहली शाखा लेखापरीक्षण कंपनी अर्न्‍स्ट एंड यंग और लॉ फर्म नॉर्टन रोज के सहयोग से फ्रैंकफर्ट-एम-मेन में खोलना चाहता है।

कुवैयत तुर्क बैंक बर्लिन सहित जर्मनी के उन शहरों में भी शाखाएं खोलेगा, जहां मुस्लिमों की संख्या अधिक है। अखबार के मुताबिक ब्रिटेन में भी ऐसे बैंक काम कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विश्लेषकों को हालांकि ऐसी बैंकिंग सेवाओं के जर्मनी में लोकप्रिय हो पाने में संदेह है, क्योंकि यहां मुस्लिमों की आबादी 41 लाख से अधिक नहीं है और यह देश की कुल आबादी से पांच फीसदी से कम ही है।