Click to Expand & Play
नई दिल्ली:
एप्पल के आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर... ये कीमती फोन भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इन दोनों फोन के प्रति लोगों की दीवानगी इस हद तक थी कि इनकी खरीदारी के लिए लोग आधी रात को ही एप्पल स्टोर्स पर जुट गए।
मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में आधी रात को ही लोगों ने जाकर ये फोन खरीदे। लोगों का कहना था कि जब से अमेरिका में ये दोनों फोन लॉन्च हुए, उन्हें उसके बाद से ही भारत में इनके आने का इंतजार था, इसलिए वे लॉन्चिंग डेट की सुबह तक का इंतजार नहीं कर सके और आधी रात में ही यहां आ गए।
भारत में आईफोन 6 की कीमत 53,500 रुपये और आईफोन 6 प्लस की कीमत 62 हजार रुपये से शुरू हो रही है। ये दोनों आईफोन 16, 64 और 128 जीबी के वैरिएंट में उपलब्ध हैं।