निवेशकों ने गोल्ड ETF से जनवरी में 199 करोड़ रुपये निकाले, शेयरों में जमकर लगा रहे पैसा

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) से निकासी के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) दिसंबर अंत के 21,455 करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी अंत में 21,836 करोड़ रुपये हो गईं.

निवेशकों ने गोल्ड ETF से जनवरी में 199 करोड़ रुपये निकाले, शेयरों में जमकर लगा रहे पैसा

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) निवेशकों के लिए सोने में निवेश (Gold Investing) करने का अच्छा तरीका बना हुआ है.

नयी दिल्ली:

शेयर बाजारों (Stock Market) में तेजी का लाभ उठाने के लिए निवेशकों ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold Exchange-Traded Fund)  यानी गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) से जनवरी में 199 करोड़ रुपये की निकासी की. यह लगातार तीसरा महीना है जब गोल्ड ईटीएफ से निकासी  हुई है. वहीं, एसआईपी (SIP) में रिकॉर्ड इनफ्लो के बीच अन्य सेगमेंट की तुलना में निवेशक शेयरों में निवेश का विकल्प चुन दे रहे हैं.

भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों द्वारा गोल्ड ईटीएफ से दिसंबर, 2022 में 273 करोड़ रुपये और नवंबर में 195 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी. इससे पहले गोल्ड ईटीएफ में अक्टूबर में 147 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.

मॉर्निंगस्टार इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक कविता कृष्णन ने कहा कि इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) का क्रेज बढ़ने से निवेशक गोल्ड ईटीएफ से पैसा निकालकर शेयरों में लगा रहे हैं. इस निकासी की एक और वजह सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गोल्ड ईटीएफ से निकासी के बावजूद गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) के नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) दिसंबर अंत के 21,455 करोड़ रुपये से बढ़कर जनवरी अंत में 21,836 करोड़ रुपये हो गईं. इससे लगता है कि गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) निवेशकों के लिए सोने में निवेश (Gold Investing) करने का अच्छा तरीका बना हुआ है लेकिन यह अधिकतर सोने की फिजिकलर आपूर्ति पर निर्भर है.