ADVERTISEMENT

इंफोसिस के प्रमोटर्स ने बायबैक के लिए 2,038 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की

प्रवर्तक समूह में ज्यादातर संस्थापक और उनका परिवार शामिल है. नीलेकणि ने अपने परिवार के साथ 58 लाख शेयरों की पेशकश की है. वहीं नारायमूर्ति ने अपनी पत्नी सुधा तथा दो बच्चों के साथ 54 लाख शेयरों की पेशकश की है.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी07:47 PM IST, 03 Sep 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एनआर नारायणमूर्ति तथा नंदन नीलेकणि सहित इंफोसिस के अन्य शेयरधारकों ने बायबैक पेशकश के तहत 2,038 करोड़ रुपये के 1.77 करोड़ शेयरों की पेशकश की है. कंपनी 13,000 करोड़ रुपये के शेयरों को बायबैक करने जा रही है. प्रवर्तक समूह में ज्यादातर संस्थापक और उनका परिवार शामिल है. नीलेकणि ने अपने परिवार के साथ 58 लाख शेयरों की पेशकश की है. वहीं नारायमूर्ति ने अपनी पत्नी सुधा तथा दो बच्चों के साथ 54 लाख शेयरों की पेशकश की है. एस. गोपालकृष्णन और उनके परिवार ने 22 लाख तथा के. दिनेश ने 29 लाख शेयरों की पेशकश की है.

यह भी पढ़ें: विशाल सिक्‍का के इस्‍तीफे के अगले ही दिन इंफोसिस ने 13 हजार करोड़ का प्‍लान पेश किया

प्रवर्तक समूह के सदस्यों में व्यक्तिगत हैसियत में सबसे ज्यादा 2.14 प्रतिशत हिस्सेदारी गोपालकृष्णन की पत्नी सुधा गोपालकृष्णन के पास है. एसडी शिबूलाल इस बायबैक पेशकश में शामिल नहीं होंगे, जबकि उनकी पत्नी एवं पुत्र ने 14 लाख शेयरों की पेशकश की है. प्रमोटर्स ने कंपनी के तीन दशक से अधिक के इतिहास की पहली बायबैक पेशकश का हिस्सा बनने की मंशा जताई है. प्रमोटर्स ने इसके लिए 1.77 करोड़ शेयरों की पेशकश की है. शेयरों की बायबैक 1,150 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की जाएगी. इसका मतलब है कि यदि उनके द्वारा पेश सभी शेयरों को इसके लिए स्वीकार कर लिया जाता है, तो उन्हें 2,038.94 करोड़ रुपये की अप्रत्याशित राशि मिलेगी.

VIDEO : विशाल सिक्का ने इंफोसिस के CEO पद से दिया इस्तीफा

जून, 2017 के अंत तक प्रवर्तक समूह (संस्थापक और परिवार) के पास कंपनी के 29.28 करोड़ शेयर या 12.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इंफोसिस की 11.3 करोड़ शेयरों की बायबैक पेशकश शुक्रवार के बंद भाव 920.10 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 25 प्रतिशत प्रीमियम पर की जा रही है. इसकी रिकॉर्ड की तारीख 25 अक्टूबर, 2017 या उसके बाद हो सकती है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT