इंफोसिस का आरबीएस से करार रद्द हुआ, 3000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

इंफोसिस का आरबीएस से करार रद्द हुआ, 3000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

इंफोसिस के 3000 कर्मियों पर आरबीएस से कंपनी का करार रद्द होने का असर पड़ेगा (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

इंफोसिस में काम करने वालों के लिए यह दुखद खबर है. ब्रेक्जिट की वजह से रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड आरबीएस (RBS)ने बैंक प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है.

इंफोसिस ने एक स्टेटमेंट में कहा- इंफोसिस डब्ल्यूएंडजी टेक्नॉलजी, ऐप्लिकेशन डिलीवरी और टेस्टिंग सर्विस पार्टनर था. अब इस फैसले के बाद 300 कर्मचारियों पर इसका असर पड़ेगा.

दरअसल, इंफोसिस और आईबीएम को 5 साल के लिए 30 करोड़ यूरो का आरबीएस का प्रोजेक्ट मिला था और इस प्रोजेक्ट से इंफोसिस को 20 करोड़ यूरो मिलने थे. अब यह प्रोजेक्ट रद्द होने से इस साल इंफोसिस को 5 करोड़ डॉलर का झटका लग सकता है.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com