इंफोसिस ने CEO विशाल सिक्का का कार्यकाल दो साल बढ़ाया

इंफोसिस ने CEO विशाल सिक्का का कार्यकाल दो साल बढ़ाया

विशाल सिक्का की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाकर मार्च, 2021 तक कर दिया है। कंपनी का कहना है कि सिक्का की पहल से इंफोसिस उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति को फिर से हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

सिक्का ने अगस्त, 2014 में इंफोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला था। कंपनी पिछली कुछ तिमाहियों से वृद्धि के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है।

इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, कंपनी के बोर्ड ने विशाल सिक्का द्वारा की गई पहल के मद्देनजर उनके योगदान को पहचाना है। उनके द्वारा उठाए गए कदमों के नतीजे पहले ही दिखने लगे हैं।

इसमें कहा गया है कि प्रबंधन ने सिक्का के नेतृत्व में राजस्व, मार्जिन तथा कर्मचारियों की उत्पादकता के बारे में 2020-21 तक के लक्ष्य तय किए हैं। अगले पांच साल में इन्हें प्रगतिशील तरीके से हासिल कर लिया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)