अगले हफ्ते मुद्रास्फीति के आंकड़े और विदेशी निवेशकों के रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशाः विश्लेषक

Stock Market Updates: पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 159.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही थी और यह सूचकांक 60,682.70 अंक पर बंद हुआ था. 

अगले हफ्ते मुद्रास्फीति के आंकड़े और विदेशी निवेशकों के रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशाः विश्लेषक

Stock Market Updates: अगले हफ्ते में कई कंपनियों के तिमाही नतीजे पर भी नजरें टिकी रहेंगी.

नई दिल्ली:

Stock Market Updates: इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) में कारोबारी गतिविधियां मुख्य रूप से मुद्रास्फीति के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी पूंजी की चाल से तय होंगी. स्वस्तिका इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, 'कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव, डॉलर सूचकांक और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी अन्य अहम कारक होंगे. इसके साथ ही इंस्टीट्यूशनल इनफ्लो भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि जनवरी में लगातार बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिक्री में थोड़ी नरमी आई है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले सप्ताह 144.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिक्री की. वहीं, पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 159.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही थी और यह सूचकांक 60,682.70 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजार को आने वाले हफ्ते में भारत और अमेरिका के मुद्रास्फीति आंकड़ों (Inflation Data) का इंतजार रहेगा.

दरअसल, इन आंकड़ों से आने वाले समय में दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों की नीतिगत दर वृद्धि को लेकर संभावित रुख का अंदाजा लगाया जा सकेगा. अमेरिका और भारत में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े मंगलवार को ही घोषित होने वाले हैं.

पिछले हफ्ते, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुख्य मुद्रास्फीति ऊंची रहने का हवाला देते हुए रेपो दर (Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी थी. जिसके बाद अब रेपो दर 6.5 प्रतिशत हो गई है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि बाजार के अनुमानों के मुताबिक ही थी जिसका निवेशकों (Investors)  ने भी स्वागत किया है.उन्होंने कहा कि इस तरह के अस्थिर समय में निवेशकों को मूल्यपरक खरीदारी की रणनीति पर चलना चाहिए. मूल्यांकन में गिरावट आने से स्मालकैप कंपनियां लॉन्ग-टर्म के लिए आकर्षक दिख रही हैं.

आपको बता दें कि आने वाले हफ्ते में कई कंपनियों के तिमाही नतीजे पर भी नजरें टिकी रहेंगी. इस दौरान ग्रासिम, आयशर मोटर्स और सेल सहित कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. इससे ये शेयर फोकस में रह सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com