भारत की जीडीपी वृद्धि दर मजबूत लग रही है : प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री

भारत की जीडीपी वृद्धि दर मजबूत लग रही है : प्रमुख अमेरिकी अर्थशास्त्री

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

अमेरिका के एक प्रमुख अर्थशास्त्री स्टीव एच हेंक ने कहा है कि 2016-17 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 'मजबूत' नजर आ रही है, क्योंकि जीडीपी के इन आंकड़ों में असंठित अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का प्रतिकूल असर शामिल नहीं है.

हेंक ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत की वृद्धि केवल इसलिए मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि इसने बड़े असंगठित क्षेत्र पर नोटबंदी के प्रतिकूल असर की अनदेखी की है.' हेंक बाल्टीमोर में जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं. भारत सरकार ने पिछले महीने नोटबंदी के बावजूद मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर के 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.

सीएसओ के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रही है. अक्टूबर-दिसंबर 2016 में चीन की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही. भारत की वृद्धि दर इस तिमाही में चीन से ज्यादा रही.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com