नई दिल्ली:
वित्त वर्ष 2013-14 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 4.7 फीसदी पर कमजोर रही। विनिर्माण और खनन उत्पादन में गिरावट इसकी मुख्य वजह रही। चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत दर्ज की गई।
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) की ओर से आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013-14 में आर्थिक वृद्धि दर 4.7 फीसदी रही, जो कि इससे पहले जारी आर्थिक वृद्धि के अग्रिम आंकड़े 4.9 फीसदी से कम रही है।
इससे पिछले वर्ष 2012-13 में वृद्धि दर 4.5 फीसदी रही थी, जो कि पिछले एक दशक की सबसे कम वृद्धि रही। इसी वर्ष चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में 4.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।
वर्ष 2013-14 की चौथी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में 1.4 फीसदी की गिरावट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इस क्षेत्र में 3 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। पूरे साल में विनिर्माण क्षेत्र में 0.7 फीसदी गिरावट रही, जबकि 2012-13 में इसमें 1.1 फीसदी वृद्धि हुई थी।