रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, डॉलर 20 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आज के शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.38 पर आ गया है. 

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, डॉलर 20 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

एक अमेरिकी डालर की कीमत 80.38 भारतीय रुपया हो गई है.

नई दिल्ली:

भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आज के शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.38 पर आ गया है. बुधवार यानी 21 सितंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 79.9750 के स्‍तर पर बंद हुआ था. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.79 के स्‍तर पर खुला था और दिन के कारोबार के दौरान इसमें लगातार गिरावट देखी गई थी.

बुधवार को डॉलर इंडेक्‍स (Dollar Index) 2 दशकों के उच्‍च स्‍तर 110.87 पर पहुंच गया था. हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है कि महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्‍याज दरों में 100 आधार अंकों (Basis Points) की बढ़ोतरी करेगा.

 ये भी पढ़ें: 

उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे का मसला क्यों इतना गर्माया हुआ है? इस रिपोर्ट में देखिए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com