भारतीय रेलवे दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए शुरू कर सकता है RO-RO योजना

भारतीय रेलवे दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए शुरू कर सकता है RO-RO योजना

भारतीय रेलवे दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए शुरू कर सकता है RO-RO योजना (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए रेल प्रशासन ने सड़कों से ट्रकों की संख्या कम करने के लिए एक योजना तैयार की है जिसे रोल ऑन रोल ऑफ यानी रो-रो योजना (RO-RO)कहा जाता है. इसके तहत ट्रकों को मालगाड़ी पर लादकर दिल्ली की सीमा से बाहर ले जाया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 मार्च को रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस बाबत कुछ ऐलान कर सकते हैं. अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पायलट प्रॉजेक्ट में गुरुग्राम से दिल्ली होते हुए यूपी के मुरादनगर की ओर रो-रो ट्रेन चलाई जा सकती है की योजना है. सबकुछ ठीक रहा तो इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा.

अब यदि यह योजना सफल रहती है तो प्रदूषण और सड़क पर जाम से राहत मिलने के साथ ही व्यापारियों को भी लाभ होगा. वैसे बता दें कि ऐसी ही एक सेवा कोंकण रेलवे में भी सफलतापूर्वक चल रही है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com