यह ख़बर 08 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इंडियन ऑयल का मुनाफा 82 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड का दूसरी तिमाही मुनाफा पिछले वर्ष इसी अवधि में हासिल मुनाफे की तुलना में 82.5 प्रतिशत घटकर 1,683.92 करोड़ रुपये रह गया।

सरकार द्वारा तय दाम पर डीजल और रसोई गैस की बिक्री पर होने वाले नुकसान की पूरी तरह भरपाई नहीं होने की वजह से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को भेजी सूचना में इंडियन ऑयल ने कहा है कि वर्ष 2013.14 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,683.92 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 9,611 करोड़ रुपये रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 1,09,859.49 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में यह 1,05,791.29 करोड़ रुपये रही थी।