भारतीय कंपनियों के गिरवी शेयरों का आंकड़ा दो लाख करोड़ रुपये के साथ साल के उच्चस्तर पर

भारतीय कंपनियों के गिरवी शेयरों का आंकड़ा दो लाख करोड़ रुपये के साथ साल के उच्चस्तर पर

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की सूचीबद्ध कंपनियों के प्रवर्तकों के गिरवी रखे शेयरों का आंकड़ा 2015 के अंत तक सात साल के उच्चस्तर 2.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह एक साल पहले की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।

प्राइम डाटाबेस के प्रबंध निदेशक पृथ्वी हल्दिया ने कहा, ‘‘शेयर बाजारों में गिरावट को देखते हुए यह इस बात का संकेत है कि इस समय वित्तीय दबाव ऊंचे स्तर पर है।’’ प्रवर्तकों द्वारा धन जुटाने के लिए शेयर गिरवी रखे जाते हैं। इसका इस्तेमाल वे या तो उसी कंपनी में या अन्य परियोजनाओं के वित्तपोषण में करते हैं।

प्राइम डाटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार एनएसई की सूचीबद्ध कंपनियों के प्रवर्तकों द्वारा गिरवी रखे शेयरों का आंकड़ा पिछले साल दिसंबर के अंत तक 2.03 लाख करोड़ रपये पर पहुंच गया। यह दिसंबर, 2014 में 1.78 लाख करोड़ रपये था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीते साल के अंत तक कुल गिरवी शेयरधारित का अनुपात बढ़कर 46.35 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो दिसंबर, 2014 के अंत तक 43.92 प्रतिशत था।