घरेलू विमानन उद्योग सुधार के रास्ते, 2022-23 में यात्रियों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ी

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इसके बावजूद घरेलू यात्रियों की संख्या महामारी-पूर्व के स्तर 14.15 करोड़ से अभी भी चार प्रतिशत कम है.

घरेलू विमानन उद्योग सुधार के रास्ते, 2022-23 में यात्रियों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ी

हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा.

मुंबई:

घरेलू विमानन उद्योग लगातार सुधार के रास्ते पर है और वित्त वर्ष 2022-23 में हवाई यात्रियों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़कर 13.60 करोड़ रही है. रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इसके बावजूद घरेलू यात्रियों की संख्या महामारी-पूर्व के स्तर 14.15 करोड़ से अभी भी चार प्रतिशत कम है.

इक्रा के मुताबिक, भारतीय विमानन कंपनियों ने मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू मार्गों पर कुल 8.52 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दीं. इक्रा के उपाध्यक्ष सुप्रियो बनर्जी ने कहा कि इस साल मार्च में घरेलू यात्री यातायात 1.30 करोड़ रहा, जो मार्च, 2022 के 1.06 करोड़ से लगभग 22 प्रतिशत अधिक है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में विमानन कंपनियों की तैनाती क्षमता वृद्धि सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक थी.