भारत, अमेरिका के व्यापार मंत्रियों की बैठक 20 अक्टूबर को

भारत, अमेरिका के व्यापार मंत्रियों की बैठक 20 अक्टूबर को

निर्मला सीतारमन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत और अमेरिका के बीच 20 अक्टूबर को होने वाली व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की बैठक के दौरान वीजा, सीमाशुल्क सहयोग, सामानों के लिए अधिक खुला बाजार और बौद्धिक संपदा अधिकार इत्यादि प्रमुख मुद्दों पर विचार किया जाएगा.

टीपीएफ के तहत वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि माइकल फॉरमैन 20 अक्टूबर को बैठक करेंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री स्तर की इस बैठक से पहले 19 अक्तूबर को वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया और अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट हॉलीमैन इन मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com