धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि भारत ने पिछले एक साल में ईंधन सब्सिडी की आपूर्ति में सुधार के कदम उठाकर दो अरब डॉलर की बचत की है।
उन्होंने जोर दिया कि सरकार लीकेज खत्म करने पर काम कर रही है, न कि सब्सिडी। वाशिंगटन में सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट के एक कार्यक्रम में प्रधान ने कहा, प्रधानमंत्री ने हमें लीकेज घटाने को कहा है, न कि सब्सिडी।
धर्मेंद्र प्रधान कनाडा में एक ऊर्जा बैठक में हिस्सा लेने कनाडा यात्रा के दौरान अमेरिका आए हैं। उन्होंने कहा कि जनधन कार्यक्रम और 'आधार' ने भारत में ईंधन सब्सिडी की डिलीवरी में सुधार किया है।