भारत ने ईंधन सब्सिडी डिलीवरी में सुधार लाकर दो अरब डॉलर बचाए : प्रधान

धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

वाशिंगटन:

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि भारत ने पिछले एक साल में ईंधन सब्सिडी की आपूर्ति में सुधार के कदम उठाकर दो अरब डॉलर की बचत की है।

उन्होंने जोर दिया कि सरकार लीकेज खत्म करने पर काम कर रही है, न कि सब्सिडी। वाशिंगटन में सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट के एक कार्यक्रम में प्रधान ने कहा, प्रधानमंत्री ने हमें लीकेज घटाने को कहा है, न कि सब्सिडी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धर्मेंद्र प्रधान कनाडा में एक ऊर्जा बैठक में हिस्सा लेने कनाडा यात्रा के दौरान अमेरिका आए हैं। उन्होंने कहा कि जनधन कार्यक्रम और 'आधार' ने भारत में ईंधन सब्सिडी की डिलीवरी में सुधार किया है।