एयरपोर्ट पर भीड़ की शिकायत के बाद औचक पहुंचे सिंधिया अधिकारियों से बात करते हुए.
नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सामान (बैगेज) की जांच के लिए एक्स-रे मशीनों की संख्या बढ़ाने से भीड़ कम करने मदद मिली है. यहां पर मशीनों की संख्या बढ़ाकर 18 कर दिया गया है. हाल के हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) भारी भीड़ की समस्या से जूझ रहा है. इसकी वजह से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कई यात्रियों सोशल मीडिया पर इस स्थिति की जानकारी दी.
इसी के मद्देनजर सभी संबंधित एजेंसियां उपाय कर रही हैं। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने जैसे उपाय किए गए हैं.
सिंधिया ने ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच क्षेत्र में नौ दिनों के अंदर पांच एक्स-रे मशीनें लगाई गई है. अब यहां मशीनों की कुल संख्या 18 हो गई है जिससे टी-3 पर भीड़ कम करने में मदद मिली है.'
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा हाल ही में एनडीटीवी से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ अप्रत्याशित (Unexpected) थी और उन बाधाओं को दूर करने की तमाम प्रयास किए गए हैं जिसके चलते पिछले कुछ दिनों में भारी भीड़ और अराजकता की स्थिति निर्मित हुई है. उन्होंने तब भी कहा था कि अभी भी स्थिति सामान्य होने में सात से 10 दिन का समय लगेगा. गौरतलब है कि मंगलवार को इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों ने यात्रियों को उड़ान के समय से तीन से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा था.