खास बातें
- मोबाइल बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया को इनकम टैक्स विभाग ने 2000 करोड़ का नोटिस भेजा है। पीटीआई के मुताबिक, नोकिया पर कर चोरी का आरोप है। इस नोटिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्टे दे दिया है।
नई दिल्ली: आयकर विभाग ने फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर नोटिस भेजा है। कंपनी को यह नोटिस भारत में कारोबारी लेनदेन में कथित कर चोरी के लिए दिया गया है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग ने 15 मार्च को कंपनी से 2000 करोड़ रुपये से अधिक कर की मांग की। हालांकि कंपनी की अपील पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में अंतरिम स्थगन दे दिया है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि विभाग ने 15 मार्च को नोकिया को नोटिस भेजकर 2,000 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था।
नोकिया ने कर नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके कारोबारी परिचालन में कानूनों का पूरी तरह अनुपालन किया जाता है।
नोकिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी भारतीय आयकर विभाग से नोटिस मिलने की पुष्टि करती है। नोकिया इस मामले में जोर देकर कहती है कि उसने स्थानीय कानूनों का पूरी तरह अनुपालन किया है और साथ ही भारत तथा फिनलैंड के बीच द्विपक्षीय कर संधि के हिसाब से काम किया है। कंपनी इस मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी।’’
इस मामले में नोकिया ने पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अदालत ने 22 मार्च को आयकर विभाग को नोटिस जारी करते हुए जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा और साथ ही पूरी कर मांग पर अंतरिम स्थगत दे दिया। अगले आदेश तक नोकिया से कर नहीं वसूला जा सकता।