यह ख़बर 07 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत मंदी के दौर से उबर चुका, वृद्धि दर पांच फीसदी से ऊपर पहुंचने की संभावना : आईएमएफ

वाशिंगटन:

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को कहा कि भारत अपेक्षाकृत मंदी के दौर से उबर गया है और उसकी वृद्धि दर एक बार फिर पांच प्रतिशत के स्तर के ऊपर पहुंचने की उम्मीद है।

आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री आलिवियर ज्यां ब्लानकार्ड ने संगठन तथा विश्व बैंक की सालाना बैठक के पहले दिन यह बात कही। उन्होंने कहा, कुछ देश उबर गए हैं या लगभग उबरने वाले हैं, लेकिन बाकी अब भी संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, भरोसा बहाल होने तथा नीतिगत पहलों के चलते भारत अपनी अपेक्षाकृत मंदी से उबर गया है और वृद्धि दर एक बार फिर पांच प्रतिशत से अधिक रहना अपेक्षित है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com