यह ख़बर 18 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाया

खास बातें

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2012 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान मामूली रूप से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।
वाशिंगटन:

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2012 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान मामूली रूप से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले, आईएमएफ ने 2012 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था।

यहां होने वाली आईएमएफ विश्व बैंक की बैठक से पहले जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य में आईएमएफ ने कहा कि 2011 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर घटकर 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पहले यह अनुमान 3.9 प्रतिशत का था।

भारत के संबंध में, आईएमएफ ने 2012 के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया। हालांकि, इसने 2013 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भारत समेत एशिया के उभरते देशों में घरेलू मांग में मजबूती को देखते हुए निजी निवेश के लिए स्थिति सुधारनी होगी। इसमें बुनियादी ढांचा में सुधार, सरकारी कामकाज को बेहतर बनाना शामिल हैं।’’