सुधर रही है भारत की छवि, आईएमएफ ने बताया एशिया का सबसे आकर्षक स्थान

सिंगापुर:

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा है कि भारत एशिया का सबसे आकर्षक और चमकदार स्थान है। भारत का निकट भविष्य में वृद्धि का परिदृश्य सुधरा है, लेकिन इसकी मध्यम अवधि संभावनाएं दीर्घकालिक ढांचागत कमजोरी के कारण नरम दिखाई देती हैं।

राजनीतिक निश्चितता बढ़ने से कारोबारी भरोसे में सुधार, वाह्य संवेदनशीलताओं में कमी और कमतर जिंस मूल्यों के बीच सकल घरेलू उत्पाद 2014-15 में बढ़कर 7.2 प्रतिशत और 2015-16 में 7.5 प्रतिशत होने का अनुमान है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईएमएफ ने कहा, 'कई हालिया नीतिगत पहलों से आपूर्ति पक्ष की दिक्कतें दूर करने में मदद मिली है और ऊर्जा, खनन तथा बिजली क्षेत्र में और पहल करने की जरूरत है।'